Friday, January 11, 2019

ITI और POLYTECHNIC ENGINEERING, DIPLOMA व बी टेक डिग्री ; कोर्स चुनने के बारे में

1- सबसे पहले यह आपको खुद ही समझना है कि आपको क्या करना है। यदि आप टेक्निकल फील्ड में जाना चाहते हैं, तो 12 वीं के बाद जायें।
ITI - 2 वर्षीय, POLYTECHNIC- 3 वर्षीय, B. TECH- 4वर्षीय , कोर्स है। बाद में 1 वर्ष का अप्रेंटिस करना पड़ सकता है।
2-आप पढाई में कम या औसत तेज हैं तो ITI या पालिटेक्निक ठीक रहेगा। यदि औसत व ज्यादा तेज हैं तो  polytechnic या b. tech  सही रहेगा।
3- कालेज अच्छे व अपने हिसाब व स्थिति से चुनें। ट्रेड सही चुनें। जो कालेज व ट्रेड ज्यादा सही लगे और पसंद हो,उन्हें पहले रखें।  B. Tech; IIT या NIT से करे
4- ITI में ज्यादा वैकेंसी,polytechnic में इससे कम ,b. tech सबसे कम वैकेंसी निकलती है (मेरे विचार से) ।

5-  ITI वाले, हार्ड वर्कर या टेक्नीशियन हैं। पालिटेक्निक वाले इससे ऊपर पोस्ट पर या जूनियर इंजीनियर होते हैं। बीटेक वाले, पालि टेक्निकल के बराबर और इससे ऊंची पोस्ट पर होते हैं।
सैलरी पोस्ट के हिसाब से होती है। परफार्मेंस के अनुसार सैलरी बढ़ती है।
6-औसत दर्जे के छात्रों के लिए पालिटेक्निक सही है। 

1 comment:

  1. Thank you for sharing such detailed information on trending courses. Pursuing advanced diploma may lead to high paying jobs.

    ReplyDelete