Tuesday, November 6, 2018

जीवन की कुछ जरुरी बातें

1- जीवन में कोई व्यक्ति किसी दूसरे के बारे में यह कहे कि वह तुम्हारी बुराई😈 कर रहा था, तो इसका यकीन न करो। क्योंकि हो सकता है कि वह व्यक्ति आप दोनों को लड़वाना चाहता हो।
2- पहला व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की आपके सामने बुराई😈 करता है तो दूसरे व्यक्ति को इसके बारे में न जरुरी हो तो न बतायें।
3- अपने लक्ष्य से ध्यान न हटाये। युद्ध में शत्रु से, कार्य करते समय उपकरण से, शिक्षा लेते समय विषय वस्तु से ध्यान न हटाये।
4- विलासित इच्छाएं न पाले। इच्छाओं के पूरा न होने पर दुखी न हो।
5- पर्यावरण संरक्षक बने। 🌎 पृथ्वी व पर्यावरण का संरक्षण सबसे ज्यादा जरूरी है। 

No comments:

Post a Comment