Wednesday, October 7, 2020

लोगों में हावी हो रहा mobile का नशा

 समाज में आज सभी लोगों मोबाइल के बहुत आदी हो चुके हैं. लोगों में मोबाइल की इतनी लत है कि वे अपने स्वास्थ्य व अपने कैरियर व जरूरी बातों पर ध्यान नही दे पा रहे हैं.

इस मोबाइल ने लोगों को मानसिक तौर से बीमार कर दिया, कई लोगों के रिश्तों में खटास आ गयी. इस तरह की कई बातें हैं जो मोबाइल के दुष्प्रभाव को बताती. बच्चे माँ बाप से दूर व मोबाइल के पास हो गये हैं. वे अच्छी जानकारी लेने के बदले गलत जानकारी लेते हैं,. इस मोबाइल में ही गेम सोशलमीडिया गंदी वीडियो में अपना समय और अपना स्वास्थ्य बिगाड़ रहे हैं.

लोगों में अब सेक्स एक नशे की तरह उनके दिमाग पर हावी हो रहा है. लोग अश्लील वीडियो ,वेब सीरीज इस तरह के कंटेंट देखने में पगलाये रहते हैं. इसको एंटरटेनमेंट से ज्यादा समझकर वास्तव व हकीकत जिंदगी में अनुभव व कल्पना करते हैं. और इसी में डूबे रहते हैं.

कृपया इन सब मोबाइल व वीडियो में एंटरटेनमेंट न कीजिये, बस इसका किसी कारण से यूज कीजिये और इसे रख दीजिये.

No comments:

Post a Comment